ENTERTAINMENT

हैकर्स के निशाने पर आईं श्रुति हासन, हैक हुआ एक्स अकाउंट

श्रुति हासन

लोकप्रिय अभिनेत्री श्रुति हासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है उनका एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट, जिसे हैक कर लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद श्रुति ने अपने फैंस को दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, मैं आप सभी को यह सूचित करना चाहती हूं कि मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। फिलहाल मैं उस अकाउंट से कुछ भी पोस्ट नहीं कर पा रही हूं। जब तक मैं वापस कंट्रोल नहीं ले लेती, कृपया उस अकाउंट से आई किसी भी पोस्ट या मैसेज पर भरोसा न करें। फैंस अब उनकी साइबर सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं और जल्द ही उनके अकाउंट के रिकवर होने की उम्मीद जता रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन पिछली बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सालार: भाग 1’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। श्रुति जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म ‘कुली’ में नजर आएंगी, जो 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा उनके पास ‘ट्रेन’ और ‘जना नायगन’ जैसी दिलचस्प फिल्में भी लाइनअप में हैं। साथ ही, वह ‘सालार: भाग 2’ में भी अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी। फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top