रुद्रप्रयाग, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । 16 व 17 जून 2013 की केदारनाथ आपदा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और केदार सभा केदारनाथ धाम में आगामी 25 जुलाई से श्रीमद्भागवत कथा पुराण का आयोजन कर रही है। आयोजन की सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
आयोजन के बारे में केदारनाथ में मौजूद श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और वरिष्ठ तीर्थपुरोहित उमेश चंद्र पोस्ती ने बताया कि इस आयोजन में प्रतिदिन बाबा केदार सहित समस्त 33 कोटी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना होगी। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमदभागवत कथा प्रवचन होंगे। अनुष्ठान में विश्व कल्याण के लिए प्रतिदिन यज्ञ-हवन में आहुतियां भी दी जाएंगी। उन्होंने श्रावण माह में हो रहे इस आयोजन में शामिल होने और कथा श्रवण के लिए ज्यादा से ज्यादा शिव भक्तों से धाम पहुंचने को कहा है।
बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बता दें कि जून 2013 की आपदा में केदारनाथ धाम में हजारों यात्री, तीर्थपुरेाहित और अन्य लोग काल का ग्रास बन गये थे।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
