Uttar Pradesh

पुलिस लाइन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का हुआ सम्पन्न

श्रीमद भागवत कथा का हुआ सम्पन्न

बहराइच, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सम्पूर्ण होने के बाद कथा विराम हुआ। वृंदावन निवासी पुंडरीक गोस्वामी मुख्य कथा वाचक थे। इस भव्य आयोजन के मुख्य आयोजक एवं यजमान पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह थे, जिन्हें इस आयोजन में विभिन्न संस्थाओं का सहयोग मिला।

आठ नवंबर से 14 नवंबर तक चले इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें अग्रवाल समाज और महिला संघ ने विशेष योगदान दिया। इन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिदिन देखभाल और सभी व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण सहयोग किया।

समापन समारोह में रोटरी क्लब ने कथा वाचक पुंडरीक गोस्वामी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की भव्यता और श्रद्धा को देखकर जनपदवासियों ने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे पुलिसकर्मियों ने भी सातों दिन कथा का भरपूर आनंद लिया। आयोजन की सफलता से संतुष्ट श्री पुंडरीक गोस्वामी वृंदावन के लिए रवाना हुए और बहराइच के लोगों ने इस पावन कथा को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक