
प्रयागराज, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगवान शिव की महिमा जीवन मूल्यों और भक्ति मार्ग पर आधारित यह दिव्य कथा आत्मा को शुद्ध करने वाली और समाज को दिशा देने वाली है। उक्त बात शनिवार को प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में स्थित मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में कर्तव्य पथ परिवार द्वारा आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा में पहुंचे उप्र सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कही।
उन्होंने कहा कि आचार्य सतानंद महाराज द्वारा श्रावण मास में मार्ग पर आधारित यह दिव्य कथा आत्मा को शुद्ध करने वाली और समाज को दिशा देने वाली है।
मंत्री नंदी शनिवार को प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुंशीराम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में कर्तव्य पथ परिवार द्वारा आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा में सम्मिलित होकर देवाधिदेव महादेव की स्तुति करते हुए व्यास पीठ को नमन किया। समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर राजेंद्र केसरवानी (पप्पू निमिथरिया), भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर , कुमार नारायण , मंडल अध्यक्ष परमानन्द वर्मा , मीरापुर मंडल अध्यक्ष गया प्रसाद निषाद, महामंत्री सोनू कुशवाहा , पूर्व मंडल अध्यक्ष मीरापुर रणविजय सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष कीडगंज राघवेंद्र मिश्र,, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती स्वाती गुप्ता , पार्षद मुट्ठीगंज नीरज गुप्ता , सपना आर्या , भजन गायक मिश्र बंधु जी आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
