HimachalPradesh

पालमपुर में 26 अक्टूबर को होगी श्री सत्य साई यूनिटी रन एंड राइड

धर्मशाला, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री सत्य साई सेवा संगठन हिमाचल प्रदेश एवं फिट इंडिया मूवमेंट के संयुक्त तत्वावधान में श्री सत्य साई यूनिटी रन एंड राइड का आयोजन 26 अक्टूबर को प्रगति मैदान, पालमपुर में प्रातः 9 बजे किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं एवं नागरिकों में एकता, स्वास्थ्य एवं सेवा भावना को प्रोत्साहित करना है। साई यूनिटी रन एंड राइड के प्रभारी सुनील देव ने बताया कि दौड़ और साइक्लिंग में 15 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाएं भाग ले सकते हैं। इसका निःशुल्क पंजीकरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसमें 3 से 5 किलोमीटर की मैराथन आयोजित की जायेगी तथा रेस किट का वितरण 25 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे होली कला मंच कैप्टन विक्रम बत्रा स्टेडियम पालमपुर में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से श्री सत्य साई सेवा संगठन का लक्ष्य है कि समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन, एकता और सेवा की भावना को सशक्त बनाया जाए तथा फिट इंडिया अभियान को गति दी जाए।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top