
रांची, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । धार्मिक संस्था श्री राणी सती मंडल अपना 44वां वार्षिकोत्सव 17 अगस्त को मारवाड़ी भवन हरमू रोड में धूम-धाम से मनाएगा।
इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष विनोद झुनझुनवाला ने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए एक कमिटि का गठन किया गया है। कमिटि में संयोजक पंकज शर्मा (सोनू) और सहसंयोजक प्रतीक अग्रवाल मनोनीत किए गए हैंl
वहीं मंत्री अरविंद मंगल ने बताया कि महोत्सव लगभग आठ हजार स्क्वायर फिट के वातानुकूलित मल्टी पर्पस हॉल में मनाया जा रहा है। ताकि भक्तों को बरसात में परेशानी ना होl
मीडिया प्रभारी निर्मल बुधिया ने बताया कि महोत्सव के मुख्य आकर्षण में भारत की प्रसिद्ध मंगल पाठ वाचक और भजन गायक सौरभ – केशव मधुकर कोलकाता से पधार रहें हैं जो 501 सुहागन महिलाओं के साथ राजस्थानी वेश- भूषण में सुसज्जित होकर राणी सती के जीवन चरित्र का मंगल पाठ का रसास्वादन करायेंगे।
साथ ही अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुती भी देंगे। उपाध्यक्ष राजेन्द्र केडिया ने बताया कि मंगल पाठ में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र मारवाड़ी भवन से प्राप्त किया जा सकता है।
यह जानकारी संस्था के निर्मल बुधिया ने गुरुवार को दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
