Jharkhand

श्री राम लला पूजा समिति ने किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

मां दुर्गा की फाइल फोटो

रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री राम लला पूजा समितिकी ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया।

इस मौके पर समिति के दर्जनों श्रद्धालूओं ने माता को अगले साल फिर आने के निवेदन के साथ भावाभिनी विदाई दी।

इसके पूूूर्व जिला स्कूल के पंडाल परिसर से मां बजे मां दुर्गा की प्रतिमा को भजन कीर्तन करते हुए समिति के सदस्‍यों ने मां की अलौकिक प्रतिमूर्ति को ट्रैक्टर पर विराजमान किया और भोग लगाकर पूजा-अर्चना की।

साथ ही बड़ा तालाब में नम आंखों से मां को विदाई दी। इस दौरान ताशा पार्टी, भजनों के संग सैकडाें भक्‍त मां की अगुवाई की और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजवानी प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत रोहित पांडेय, मनीष लोधा, रवि प्रकाश टुन्ना, मुरारी बजाज, दीपक चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top