
बीकानेर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुप्रसिद्ध हनुमान मन्दिर श्रीपूनरासर धाम के मन्दिर में मंगलवार सुबह पूनरासर बालाजी की प्रतिमा का सवा तीन किलो सोने से निर्मित चोले से श्रृंगारित किया व विशेष पूजा अर्चना जोत, बोथरा पुजारी परिवार के निर्मल बोथरा ने की। मन्दिर को फूलों से सजाया गया। बीकानेर, हरियाणा, पंजाब और गंगानगर के हनुमानगढ, चुरू सहित कई जिलों के श्रृद्धालूओं ने धोक लगाई पुजारी ट्रस्ट द्वारा 1100 किलों दूध से बनीं खीर श्रद्धालुओं व यात्रियों वितरित की गई।
इस अवसर पर मन्दिर श्री पूनरासर हनुमान जी पूजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लाईन लगवानें सुरक्षा की दृष्टि से 55 सीसीटीवी कैमरें व यात्रियों के सुविधा के लिए धर्मशाला में ठहरनें की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
