
जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर मंगलवार को दो दर्जन नन्हें-नन्हें बाल कृष्ण की किलकारियों से गूंजायमान हो उठा। एक ही रंग की वेशभूषा में छोटे-छोटे कान्हा की नटखट अदाओं पर हर कोई मोहित हो गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण और राधा के स्वरूप में आए और भजनों की धुन पर नृत्य किया। मंगलवार सुबह एसएमएस ब्लड बैंक युवा जन सेवा संघ के कलाकारों ने भजनों की सरस प्रस्तुतियां दीं।
शिवनंदन सिंह, छवि जोशी, राजेश शर्मा, अनुराग शर्मा एवं प्रमोद पारीक ने फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी…, यह चमक यह दमक कुलवन में महक…, लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है…, सांवरे आ जइयो वृंदावन प्यारो वृंदावन… जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया। ऑक्टोपैड पर सतीश शर्मा, सिंथेसाइजर पर पवन जैन एवं ढोलक पर राहुल त्रिवेदी ने संगत की। शाम को दीपक माथुर, सीमा मिश्रा, रेखा सैनी और श्रुति मिश्रा ने श्री कृष्ण जन्म से जुड़े भजनों की प्रस्तुतियां दीं। नटखट बाल गोपाल और चुलबुली राधा रानी राधा रानी की अटखेलियों ने सभी का मन मोह लिया।
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को सुबह राधा गोविंद सखी परिवार, दोपहर को हरिनाम संकीर्तन परिवार और शाम को अविनाश शर्मा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। गुरुवार को सुबह मदन मोहन गौड़ीय मठ,दोहपर को नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम को गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल की ओर से भजन-कीर्तन होगा।
—————
(Udaipur Kiran)
