
जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने आज जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा जी से उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार तथा उसके नवाचारों को लेकर विचार-विमर्श करना था।
इस अवसर पर सत शर्मा ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान एवं परंपरा की आधारशिला है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाना हमारी सांस्कृतिक जिम्मेदारी है और ऐसे प्रयास समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होते हैं।
भेंट के दौरान ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी आर. के. छिब्बर ने ट्रस्ट द्वारा अब तक किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट प्रदेशभर में वैदिक परंपरा, ज्योतिष शास्त्र, संस्कृत शिक्षा और धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि श्री कैलख ट्रस्ट समय-समय पर शोध संगोष्ठियों, संस्कृत शिविरों, युवा कार्यशालाओं और देववाणी संवर्धन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
