Jammu & Kashmir

श्री ब्राह्मण सभा कठुआ ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, डीसी कठुआ ने छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए

Shri Brahmin Sabha Kathua honoured meritorious students, DC Kathua presented mementos and certificates to the students.

कठुआ, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री ब्राह्मण सभा कठुआ ने रविवार 21 सितंबर को एक प्रभावशाली समारोह में कठुआ जिले के ब्राह्मण समाज के कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा जेकेएएस थे, जिन्होंने युवा छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद दिया। इसी के साथ-साथ श्री ब्राह्मण सभा कठुआ की डिजिटल वेबसाइट को भी लांच किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के प्रधान डॉ. दुष्यंत उब्बट ने की, जिन्होंने मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश शर्मा को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके बाद इस समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं में स्थान प्राप्त करने वाली 17 लड़कियों और 5 लड़कों को सम्मानित किया गया। उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने अपने भाषण में बच्चों को प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने दिमाग में कई विकल्प रखने चाहिए और उसी अनुसार तैयारी करनी चाहिए। कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण के आगे कुछ भी मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आजकल गरीब पृष्ठभूमि और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी इंटरनेट और सूचना के प्रवाह की मदद से बेहतरीन अवसरों का लाभ उठा रहे हैं। ब्राह्मण समाज कठुआ जिले के विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों में आशील उब्बोट, ऋषिका शर्मा, अनिशका शर्मा, रूपाली शर्मा, पीयूष शर्मा, दिव्यांशी शर्मा, भूमिका शर्मा, वाणी, स्नेह पंगोत्रा, काव्या खजूरिया, इशाणवी शर्मा, जानवी शर्मा, आराध्या शर्मा, समर मेहता, वैभवी शर्मा, श्रुति शर्मा, रागिनी शर्मा, आकृति शर्मा, जानवी भट, परीक्षित शर्मा (जूनियर साइकलिस्ट) शामिल थे।

इसी बीच श्री ब्राह्मण सभा कठुआ की डिजिटल वेबसाइट को भी लांच किया गया। जिससे पारदर्शिता, सटीकता और गति में सुधार के लिए दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया गया। इसमें श्री ब्राह्मण सभा कठुआ का सारा डेटा सभी सदस्यों के लिए जांच के लिए खुला है और हर समय उपलब्ध है। सभा में मनाए जाने वाले सभी कार्यक्रम/त्योहार इस साइट पर अपलोड किए जाते हैं। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष कर्नल वेद प्रकाश शर्मा, मुख्य आयोजक सुरिंदर मेहता, युवा अध्यक्ष मनुज केसर, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, सुरेंद्र मेहता, नरेश शर्मा, प्रो राम मूर्ति शर्मा, राॅबिन शर्मा, सुनील शर्मा, सचिन खजुरिया, राकेश शर्मा, दीपक पराशर, बाल कृष्ण शर्मा, मास्टर अमरनाथ शर्मा, सुभाष शर्मा, इंद्रेश्वर शर्मा, रविंद्र शर्मा, पवन शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे। वहीं कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता और समाज के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे, जिन्होंने इस तरह के आयोजनों को शिक्षा और समाज के विकास के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top