Sports

श्रेयस अय्यर कैच लेने के दौरान हुए चोटिल, रिब केज में लगी चोट

चोट लगने के बाद दर्द से कराहते श्रेयस अय्यर

सिडनी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान बाईं पसलियों (रिब केज) में चोट लग गई। बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर को “आगे की जांच और मूल्यांकन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।”

यह घटना सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर में हुई, जब अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा। कैरी ने हर्षित राणा की गेंद पर सीधा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद टॉप एज होकर हवा में चली गई। गेंद बैकवर्ड प्वाइंट और डीप थर्ड मैन के बीच गिरने वाली थी, लेकिन अय्यर ने लंबी दौड़ लगाते हुए पीछे की ओर डाइव लगाकर अद्भुत कैच लपका।

कैच लेते वक्त अय्यर ज़ोर से ज़मीन पर गिरे। फिजियो को मैदान पर बुलाया गया और अय्यर को कुछ देर बाद मैदान से बाहर ले जाया गया। वह इसके बाद पूरे मैच में मैदान पर वापस नहीं लौटे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 236 रन पर 46.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) की 168 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत लक्ष्य को 39वें ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। हालांकि इसके बावजूद शृंखला ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की।

————–

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top