धर्मशाला, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों को लेकर ज्वालाजी नगर पंचायत क्षेत्र में 24 जुलाई से 4 अगस्त तक हर प्रकार के हथियारों और विसफोटक पदार्थों के परिवहन एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालाजी में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नवरात्र के दौरान यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि 25 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों के दृष्टिगत ज्वालाजी मंदिर क्षेत्र में सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से हर प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों एवं आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद को साथ न रखें। प्रशासन द्वारा इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
