West Bengal

खड़गपुर मंडल में “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान अभियान

Kgp सफाई अभियान
स्वच्छता ही सेवा
खड़गपुर मंडल सफाई अभियान
एक दिन एक घंटे अभियान
रेल सफाई अभियान

खड़गपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता ही सेवा–2025 अभियान के अंतर्गत दक्षिण-पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल में गुरुवार को राष्ट्रव्यापी पहल “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” के तहत व्यापक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अभियान का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडेय ने किया। इस अवसर पर सभी प्रमुख स्टेशनों पर एक साथ श्रमदान गतिविधियां की गईं, जिनमें स्टेशन मास्टर, बुकिंग क्लर्क, टिकट निरीक्षक, आरपीएफ कर्मी, ट्रैक संरक्षक, गैंगमैन, सफाई कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में अग्रिम पंक्ति के रेलकर्मी शामिल हुए।

खड़गपुर के गोल बाजार क्षेत्र में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में डीआरएम श्री पांडेय के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) देबजीत दास, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) मनीषा गोयल, मंडल अधिकारीगण, कर्मचारी, एनजीओ और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बाजार क्षेत्र, संपर्क मार्गों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई।

इसी प्रकार स्वच्छता व जन-जागरूकता अभियान सांतरागाछी, शालीमार, मेचेदा, पांसकुड़ा, तमलुक, बारिपदा, बंगरीपोसी, झाड़ग्राम, बालेश्वर समेत मंडल के सभी स्टेशनों पर चलाए गए।

अभियान के दौरान कचरे के पृथक्करण, एकल-प्रयोग प्लास्टिक में कमी और रेलवे परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया गया।

इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि स्वच्छता सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। पूरे मंडल के अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की उत्साही भागीदारी रेलवे परिवार की स्वच्छ भारत अभियान के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गौरतलब है कि खड़गपुर मंडल की यह सक्रिय भागीदारी उस राष्ट्रव्यापी आह्वान का हिस्सा रही, जिसमें देशभर के नागरिकों एवं संस्थानों ने आज एक घंटा स्वेच्छा से श्रमदान कर स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top