Chhattisgarh

कोरबा में उमड़ी श्रद्धा: तीसरे सोमवार पर कनकी धाम में कावड़ लेकर पहुंचे शिव भक्त

कोरबा में उमड़ी श्रद्धा: तीसरे सोमवार पर कनकी धाम में कावड़ लेकर पहुंचे शिव भक्त

कोरबा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले में श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर आज हजारों शिव भक्तों ने हसदेव नदी से जल लेकर कनकी धाम तक पदयात्रा की। इस दौरान महापौर संजू देवी राजपूत और भाजपा प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

नगर निगम कोरबा के कोहड़िया वार्ड से निर्विरोध पार्षद चुने गए नरेंद्र देवांगन ने कावड़ यात्रा का नेतृत्व किया। उनके साथ महापौर संजू देवी राजपूत, उद्योग मंत्री लखन देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन और उनके पुत्र रजनीश देवांगन भी कावड़ियों का नेतृत्व करते रहे।

कावड़ यात्रा के दौरान कुछ नशेड़ी अनुचित हरकतें करने लगे, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नशेड़ियों को समझाइश दी और स्थिति पर नियंत्रण पाया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सर्वमंगला चौकी के पास और कनकी मुख्य मार्ग पर दो पेट्रोलियम पार्टियां तैनात थीं।

शिव भक्तों ने हसदेव नदी से स्नान कर जल उठाया और नहर के किनारे-किनारे पदयात्रा करते हुए कनकी की ओर प्रस्थान किया। सर्वमंगला मंदिर में प्रवेश कर भक्तों ने जल के साथ माता रानी का पूजन अर्चन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

पुलिस प्रशासन द्वारा इस स्थिति पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है। कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। इस यात्रा में शामिल होने वाले शिव भक्तों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र कुलेश्वर महादेव मंदिर भी रहा, जहां हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top