Uttar Pradesh

सात खाद दुकानाें के लाइसेंस निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस

खाद की दुकान में छापेमारी

बांदा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यूपी के बांदा जिले में उर्वरक बिक्री में गड़बड़ी पकड़ने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। तहसील प्रशासन और जिला कृषि अधिकारी की संयुक्त छापेमारी में 07 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए, जबकि 02 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि किसानों को उनकी जोत से अधिक उर्वरक देने और अनियमितताओं की वजह से बजरंग खाद बीज भण्डार डिगवाही, जय मां जगदम्बे खाद बीज भण्डार खुरहण्ड, संगीता खाद बीज भण्डार बाकरगंज, नरसिंह खाद बीज भण्डार महुआ, अंजली कृषि खाद बीज भण्डार टोलाकाजी बबेरू और राज खाद बीज भण्डार बबेरू के लाइसेंस निलंबित किए गए। वहीं, बोर्ड स्टॉक, रेट बोर्ड और स्टॉक वितरण रजिस्टर में गड़बड़ी तथा बिना पॉश मशीन के बिक्री करने पर लाला घनश्याम खाद भण्डार बदौसा का लाइसेंस निरस्त किया गया।

निरीक्षण के दौरान दुकान बंद मिलने पर गौरव खाद एवं बीज भण्डार बबेरू और साहू कृषि रक्षा केन्द्र एवं बीज भण्डार को कारण बताओ नोटिस दिया गया। इसके अलावा, बबेरू क्षेत्र की कई अन्य दुकानों शिवहरे खाद एवं बीज भण्डार, महादेव ट्रेड्स, खान कृषि सेवा केन्द्र और अग्रहरि एग्रो एजेन्सी का भी स्टॉक मिलान किया गया।

कृषि अधिकारी ने बताया कि सहकारिता और निजी क्षेत्र के माध्यम से 22 व 23 सितम्बर को लगभग 850 मीट्रिक टन डीएपी और 140 मीट्रिक टन यूरिया का प्रेषण किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी थोक या फुटकर विक्रेता द्वारा ओवररेटिंग, जमाखोरी, कालाबाजारी या अन्य सामान की टैगिंग की शिकायत मिलने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top