Haryana

पानीपत: त्रैमासिक बैठक में नहीं आने पर जिला के आठ बैंकों को कारण बताओ नोटिस

बैंक अधिकारियों की बैठक लेते जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया

पानीपत, 30 जून (Udaipur Kiran) । सोमवार को जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने आठ बैंकों को कड़ी फटकार लगाई। साथ इन बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया । इन आठ बैंको ने प्रशासन के आदेशों की अनुपालन नहीं की। डीसी द्वारा सोमवार को बुलाई गई डीएलआरसी की बैठक में जिले के सभी बैंक प्रतिनिधियों को बुलाया गया था, लेकिन प्रसाशन द्वारा बुलाई गई इस बैठक में आठ बैंको को छोड़ कर सभी बैंक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में भाग नहीं लेने वाले बैंकों में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नैनीताल बैंक, एयू स्माल फाइनेंस बैंक व् सर्व हरयाणा ग्रामीण बैंक थे। जिस पर उपायुक्त विरेंदर कुमार दहिया इन बैंकों के प्रतिनिधियों के शामिल ना होने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। बता दें कि सोमवार को डीएलआरसी की बैठक का आयोजन किया गया था। उपायुक्त ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने लम्बित पड़े कार्यो को जल्दी से जल्दी पूरा करें। बैठक में उपायुक्त ने जिले में बैंकों की ओर से गांव-गांव लगाए जाने वाले शिविरों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने बताया कि ये शिविर आगामी एक जुलाई से 30 सितम्बर तक जिले की सभी ग्राम पंचायतो में लगाये जाएगे। उपायुक्त ने कहा कि इन शिविरों में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमनज को उपलब्ध करवाना है। बैठक में जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण, एलडीओ प्राची सिंह , एलडीएम राज कुमार, नाबार्ड से एजीएम जगतार सिंह व कई अन्य बैंकों की अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top