
-श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सुमित कुमार ने की भवन निर्माण की समीक्षात्मक बैठक
गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमित कुमार ने शुक्रवार को मंदिर परिसर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री शीतला माता मंदिर के नए भवन के निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी को गंभीरता से लेते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा एक माह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीईओ सुमित कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं 28 सितंबर को श्री शीतला माता के दर्शन करने गुरुग्राम पहुंचे थे। निर्माणाधीन भवन का दौरा कर अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सुझावों को सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू करें और इस दिशा में त्वरित गति से कार्य करें।उन्होंने स्पष्ट किया कि माता शीतला का भव्य मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि यह गुरुग्राम की सांस्कृतिक पहचान और श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक भी है। सरकार का लक्ष्य है कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन को यथाशीघ्र श्रद्धालुओं को समर्पित किया जाए, ताकि देशभर से आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। समीक्षात्मक बैठक के उपरांत सुमित कुमार ने निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। पार्किंग स्थल, फुट ओवर ब्रिज, मूलभूत सुविधाओं सहित सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण किया।
(Udaipur Kiran)
