CRIME

प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली

प्रतापगढ़, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दिलीपपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको घायल अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ ले जाया गया है।

थाना दिलीपपुर क्षेत्रान्तर्गत शहीद गेट शिवसत से इंजीनियरिंग कालेज के पास थाना दिलीपपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के बायें पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में घायल बदमाश मान सिंह के पास से लूट का 2200 रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि बीते दिनों हुई लूट की घटना का खुलासा करने और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में थाना दिलीपपुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत शहीद गेट शिवसत से इंजीनियरिंग कालेज के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।

आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित शातिर अभियुक्त मान सिंह पुत्र अनिरूद्ध सिंह निवासी ग्राम नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ के बायें पैर में गोली लगी ।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top