
प्रयागराज, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । दारागंज थाना क्षेत्र में स्थित दशाश्वमेध घाट पर शनिवार रात तख्त लगाने को लेकर तीर्थ पुरोहितों के बीच हुए विवाद के दौरान गोली चलाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और इस संबंध में रविवार को मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि शनिवार रात दशाश्वमेघ घाट पर तख्त लगाने को लेकर मोरी गेट के पास दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान गोली चलने से लखन मिश्र घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में रविवार को घायल तीर्थपुरोहित के परिवार की तहरीर पर दारागंज मोरी निवासी विमल मिश्र, ऋतिक सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। वारदात के बाद से फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
