Madhya Pradesh

कटनी में महिला पैसों के विवाद में गोली मारकर की हत्या

आरोपि‍त से 15 लाख के सोने-चांदी के जेबर व देशी कट्टा बरामद

कटनी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दशरमन में 52 वर्षीय महिला नीतू जायसवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक न सिर्फ महिला का जानकार था, बल्कि तांत्रिक और झाड़फूंक का काम भी करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या से पूर्व आरोपि‍त ने महिला के साथ संबंध बनाए थे और बाद में उसे गोली मार दी।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। आरोपी शैलेन्द्र पांडे (27), निवासी खितौला थाना सिहोरा, जिला जबलपुर महिला के घर झाड़फूंक के सिलसिले में आता-जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कथित अवैध संबंध भी स्थापित हो गए। कुछ समय से दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था, जो आखिरकार खूनी मोड़ तक पहुंच गया।जानकारी में आया है कि 18 और 19 जुलाई की दरम्यानी रात को शैलेन्द्र पांडे नीतू जायसवाल के घर पहुंचा, और बहस के बाद देशी कट्टे से उसके सिर के पीछे गोली मार दी। हत्या के बाद वह अलमारी से लगभग 10 से 15 लाख रुपये कीमत के सोने के गहने और सोने की बिस्किट लेकर फरार हो गया।19 जुलाई को सुबह जब पड़ोसियों ने महिला का खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। शव घर के अंदर फर्श पर पड़ा मिला था।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य एवं मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर शैलेन्द्र पांडे को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपि‍त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और चोरी गया सोना भी बरामद कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी

Most Popular

To Top