
मंडी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में नशे की चपेट में आ रही युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ सजग और जागरूक करने के उद्देश्य से देव सेना के संस्थापक मनीष वत्स और उनकी टीम द्वारा लघु फिल्म डार्क वर्ल्ड का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था की प्रदेश अध्यक्ष तेजा ठाकुर द्वाराइस लघु फिल्म का विमोचन किया गय।
इस अवसर पर तेजा ठाकुर ने बताया कि फिल्म डार्क वर्ल्ड को बनाने का उद्देश्य समाज में फैले नशे खासकर चिट्टे जैसे घातक नशे के बारे में लोगों को जागरूक करना है । इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे नशे के सौदागर स्कूल–कॉलेजों के बच्चों को पहले नशे का आदी बनाते हैं और फिर उन्हें इस दलदल में फंसाकर उनसे जुर्म करवाते हैं।इसके बाद उनका नाजायज इस्तेमाल करके खुद लाखों करोड़ों कमाते है ।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा चिट्टे जैसे घातक नशे की आदत का शिकार बनता जा रहा है। जो कि बहुत ही चिंता का विषय है और अपने बच्चों को इस दलदल से बचाना हमारे लिए एक चुनौती सा बन गया है। इस लघु फिल्म को बनाने के लिए जिन भी लोगों ने सहयोग किया है हम उन सभी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। वहीं लोगों से यही अपील करते हैं कि अपने बच्चों को इस ज़हर से बचाएं, और इस फिल्म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
