
गाजियाबाद, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रिंट पैक इंडिया फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी और लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि लोनी स्थित ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक एरिया स्थित डी-3 पर संचालित प्रिंट पैक इंडिया नामक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।
फैक्ट्री मालिक रतनलाल शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री की यूटिलिटी एवं पैनल रूम की छत पर अस्थाई टीन शेड से निर्मित कमरे में आग लगी थी। आग ने बिकराल रूप लेते हुए भूतल पर गार्ड रूम के पास रखे माल में भी पहुंच गई थी। सही समय पर फायर बिग्रेड टीम ने पहुंचकर आग बुझा ली थी।
उन्हाेंने बताया कि मशीनों और तैयार एवं कच्चे माल को आग की चपेट में आने से पूर्ण रूप से बचा लिया गया है। आग लगने से उनकाे लाखाें का नुकसान हुआ हैं, जिसका आकलन किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
