RAJASTHAN

माइक से अनाउंस कर दुकानदारों को गंदगी नहीं फैलाने और अस्थाई अतिक्रमण से बचने की हिदायत

जयपुर हेरिटेज नगर निगम की अनोखी पहल:माइक से अनाउंस कर दुकानदारों को गंदगी नहीं फैलाने और अस्थाई अतिक्रमण से बचने की दी सख्त हिदायत
जयपुर हेरिटेज नगर निगम की अनोखी पहल:माइक से अनाउंस कर दुकानदारों को गंदगी नहीं फैलाने और अस्थाई अतिक्रमण से बचने की दी सख्त हिदायत

जयपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज ने शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए नई पहल शुरू की है। अब निगम की टीमें बाजारों में माइक से अनाउंस कर दुकानदारों को दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने, गंदगी नहीं फैलाने और अस्थाई अतिक्रमण से बचने की सख्त हिदायत दी जा रही है। वहीं समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर जोन उपायुक्त अपनी टीमों के साथ बाजारों में यह अभियान चला रहे हैं। समझाइश के बाद भी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

सिविल लाइन जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, हसनपुरा और शास्त्री नगर क्षेत्रों में माइक से अनाउंस कर लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा डस्टबिन नहीं रखने और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 25 हजार का चालान किया गया। सिविल लाइन जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पप्पू गोयर, सुभाष, पवन, लखन, किशोर और योगेश के साथ मोर्चा संभाला। निगम की ओर से बताया गया है कि हेरिटेज क्षेत्र के बाजारों में अब रोजाना मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top