
मुरादाबाद, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राज्य कर विभाग मुरादाबाद के अपर आयुक्त ग्रेड-1 एके सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कि केंद्र सरकार के अधिकारी बाजारों की मॉनिटरिंग में लगे हैं। यदि कोई दुकानदार जीएसटी की घटी दरों के मुताबिक सामान न दे तो आप व्हाट्सएप नंबर 8800001915 पर शिकायत करें या फिर 1915 डायल कर फौरन सूचना दें।
अपर आयुक्तके अनुसार स्थानीय स्तर पर जीएसटी कार्यालय में शिकायत की जा सकती है। सरकार के निर्देशों के बाद निर्माता कम्पनियों ने साफ कहा है कि दुकानदार पुराने स्टॉक को भी जीएसटी की घटी दरों पर बेचें। उसका बिल बनाकर कम्पनी को दें, नुकसान की भरपाई निर्माता की ओर से की जाएगी। उदाहरण के लिए पारले-जी से लेकर अंकल चिप्स तक सबके दाम कम होने चाहिए। स्थानीय स्तर पर लोगों की शिकायत मिलने पर हमारे विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
