
बेतिया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran News) । जिले के नौतन प्रखंड में शनिवार को जादो मार्केट में जर्जर विद्युत तारों के कारण पिछले पांच दिनों से बाधित बिजली आपूर्ति को लेकर दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा।
नाराज दुकानदारों ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और बेतिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विभाग की लापरवाही और जेई की उदासीनता के चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है, जिससे भीषण गर्मी में व्यापार और जनजीवन दोनों प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने जेई पर कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सड़क जाम के कारण मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
