Haryana

पानीपत: चिल्ड्रन बैंक के नोट थमाकर दुकानदार को लगाया डेढ़ लाख का चूना

ठगी का शिकार जयबीर

पानीपत, 18 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत के समालखा में सड़क किनारे खाना बेचने वाले एक युवक को दो बाइक सवार युवकों द्वारा मूर्ख बनाकर डेढ़ लाख रुपए का चूना लगाया और रफूचक्कर हो गए। युवकों ने बड़ी सफाई से पैसे दुगना करने के नाम चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट थमा दिए। जीटी रोड पर करहंस गांव के पास खाना बेचने वाले जयबीर को दो बाइक सवार युवकों ने पैसे दोगुना करने का लालच देकर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जयबीर ने बताया कि 8-10 दिन पहले दो युवक उनके पास खाना खाने आए। उन्होंने 100 और 50 के नोट दिए। युवकों ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया। फोन पर उन्होंने जयबीर को डेढ़ लाख रुपए लगाने पर दोगुना करने का लालच दिया। 17 जून को ठगों ने जयबीर को अनाज मंडी बुलाया।

वह पत्नी के साथ मंडी पहुंचे, जहां दो युवक उन्हें काले रंग का पिट्ठू बैग देकर समालखा की तरफ भाग गए। घर जाकर जब बैग की जांच की, तो उसमें 200 के नोटों की 9 गड्डियां और 100 के नोटों की 9 गड्डियां मिलीं। गड्डियों के ऊपर केवल कुछ असली नोट थे। 100 के 6 नोट और 200 के 4 नोट। बाकी सभी नोट चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के नकली नोट निकले। इस तरह ठगों ने डेढ़ लाख रुपए लेकर मात्र 1 हजार 400 रुपए के असली नोट दिए और बाकी नकली नोट थमा दिए। समालखा पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरु कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top