श्रीनगर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । शोपियां के रहने वाले शोएब अहमद खान ने आरोप लगाया है कि एक स्थानीय केमिस्ट की दुकान से उनके बेटे को एक्सपायरी दवा बेची गई जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा।
पीड़ित पिता का कहना है कि बेटे को दवा देने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब उन्होंने दवा का पैकेट जांचा तो पाया कि दवा की समाप्ति तिथि निकल चुकी थी। इस पर उन्होंने गहरी नाराज़गी जताते हुए संबंधित केमिस्ट के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि अगर दुकानों पर एक्सपायरी दवाइयाँ मिल रही हैं तो यह जनता की जान के साथ खिलवाड़ है। दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
स्थानीय लोगों ने भी इस मामले पर चिंता जताई और जिला प्रशासन व ड्रग कंट्रोल विभाग से नियमित निरीक्षण करने की मांग की, ताकि दुकानों पर एक्सपायरी और घटिया दवाओं की बिक्री रोकी जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
