जम्मू, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शोपियां पुलिस ने आज उनके जीवन और योगदान पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया।
इस प्रदर्शनी में सरदार पटेल के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई भूमिका और देश के एकीकरण में उनके योगदान को दर्शाने वाली दुर्लभ तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। बड़ी संख्या में छात्र, अधिकारी और स्थानीय लोग प्रदर्शनी में पहुंचे और भारत के लौहपुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एसएसपी शोपियां मुश्ताक अहमद चौधरी ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर शोपियां पुलिस कल “रन फॉर यूनिटी”, परेड और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगी ताकि देश की एकता और अखंडता में उनके योगदान को सम्मानित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना से प्रेरित करते हैं तथा उन्हें महान नेताओं के बलिदान और दूरदृष्टि को समझने में मदद करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता