Jammu & Kashmir

शोपियां पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर 328 ग्राम चरस बरामद की

जम्मू,, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

समाज से नशे की समस्या को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से शोपियां पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चरस बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस थाना इमामसाहिब के क्षेत्राधिकार में की गई।

रूटीन नाका जांच के दौरान हिलो हांदेव क्रॉसिंग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 328 ग्राम वजनी चरस के 09 स्टिक्स बरामद हुए। आरोपी की पहचान अब मजीद चोपान, निवासी फ्रसदाब, चारिशरीफ़ बडगाम के रूप में हुई।

इस संबंध में पुलिस थाना इमामसाहिब में दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है ताकि आरोपी के आपूर्ति और वितरण नेटवर्क को उजागर किया जा सके।

शोपियां पुलिस ने पुनः यह विश्वास दिलाया कि वह नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार या सेवन के संबंध में किसी भी जानकारी को 9596768831 पर साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top