शोपियां, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर के शोपियां और कुलगाम जिलों को जोड़ने वाला अहम पुल जर्जर हालत में पहुंच गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठोकरपोरा गांव स्थित यह पुल किसानों, व्यापारियों और दैनिक यात्रियों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग है लेकिन लंबे समय से रखरखाव न होने के कारण इसकी स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है। पुल में बड़ी दरारें, जंग लगे बीम और झुके हुए हिस्से किसी भी समय हादसे का संकेत दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोग जोखिम उठाकर रोज़ाना आवाजाही कर रहे हैं। यदि यह पुल गिर गया तो हजारों लोग जरूरी सेवाओं से पूरी तरह कट जाएंगे। व्यापार और कृषि से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
अब स्थानीय लोग जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं ताकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले इस पुल की मरम्मत करवाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
