West Bengal

बहुमंजिला इमारत के नीचे स्थित दुकान जलकर खाक

आग

कूचबिहार, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शमशेरगंज में मिनी बस स्टैंड के पास स्थित एक बहुमंजिली इमारत के नीचे एक दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मंगलवार सुबह स्थानीय निवासियों ने इमारत से धुआं निकलते देखा। देखते ही देखते आग फैल गई। बाद में एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा नुकसान होने की संभावना टल गई। अग्निशमन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से या किसी और वजह से लगी थी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top