Delhi

हरिद्वार गोलीकांड में वांछित कुख्यात नंदू गैंग का शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के एक शूटर को दिल्ली के नरेला इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान सामी खान उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। आरोपित हरिद्वार, उत्तराखंड में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज फायरिंग की वारदात में शामिल था।

स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक के अनुसरा दो जून को हरिद्वार के सुखी नदी, खड़खड़ी इलाके में एक होटल व्यवसायी अरुण उर्फ सुखा पर जानलेवा हमला हुआ था। जांच में पता चला कि वह मंजीत महल गैंग के एक प्रमुख सदस्य का रिश्तेदार है, और इसी कारण उसे नंदू गैंग द्वारा निशाना बनाया गया। घायल अवस्था में अरुण को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जान बच गई।

डीसीपी के अनुसार स्पेशल सेल ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए अपने खुफिया नेटवर्क को सक्रिय किया। पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में सूत्रों को लगाया गया। इस बीच पता चला कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने पंजाब के कुछ युवकों को इस वारदात को अंजाम देने के लिए चुना था। स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरेला से आरोपित सामी खान उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सन्नी ने बताया कि वह फगवाड़ा निवासी हिमांशु के संपर्क में आया था जो पहले से अपराधों में लिप्त था। दोनों की दुश्मनी फगवाड़ा के एक लोकल अपराधी से थी।

इसी दुश्मनी के चलते वे कपिल सांगवान उर्फ नंदू के संपर्क में आए। जिसने उनकी मदद के बदले मंजीत महल गैंग के सदस्य के रिश्तेदार को मारने का टास्क सौंपा। दोनों ने तीन और युवकों को साथ मिलाया और दो जून को हरिद्वार पहुंचे। शाम करीब 5:30 बजे उन्होंने होटल के पास अरुण पर गोली चलाई। घटना के बाद सभी आरोपित पंजाब लौट गए। सन्नी कुछ समय नेपाल में छिपा रहा और दो दिन पहले ही दिल्ली आया था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। हरिद्वार पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top