ENTERTAINMENT

शोरा सिद्दीकी का टैलेंट देखकर हैरान फैंस, ऑडिशन वीडियो वायरल

शोरा

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी का एक ऑडिशन वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शोरा बेहद आत्मविश्वास से भरा अभिनय दृश्य पेश करती दिख रही हैं। उन्होंने अंग्रेजी में डायलॉग्स बोले हैं और उनका अभिनय काफी प्रभावशाली नजर आ रहा है। नवाजुद्दीन ने बेटी शोरा का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, क्या मैं अंदर आ सकता हूं? यह न सिर्फ एक डायलॉग, बल्कि उनकी बेटी के अभिनय सफर की शुरुआत को बयां करने वाला भावुक संकेत भी था। फैंस और सेलेब्स दोनों ही इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं और शोरा के टैलेंट की जमकर सराहना कर रहे हैं।

शोरा की शानदार अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनके ऑडिशन वीडियो पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। एक यूज़र ने लिखा, मुझे शोरा में अगली राधिका आप्टे नजर आ रही हैं। वहीं किसी ने कमेंट किया, दूसरे स्टार किड्स से कहीं ज्यादा टैलेंटेड लग रही हैं। एक और फैन ने पूछा, बॉलीवुड में एंट्री कब कर रही हो? हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!

शोरा सिद्दीकी को बचपन से ही अभिनय का शौक रहा है और अब वो अपने पिता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की राह पर चलते हुए अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार लग रही हैं।—————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top