Bihar

जदयू काे झटका, पूर्व आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने थामा राजद का हाथ

लक्ष्मेश्वर राय की फाइल फाेटाे

अपने उद्देश्य से भटक गया है जदयू:लक्ष्मेश्वर राय

पटना, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 10 अक्टूबर से पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो रहा है। इस बीच जदयू बड़ा झटका लगा है।

मुख्यमंत्री नीतीश के पूर्व आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने गुुरूवार काे जदयू का साथ छोड़ राजद का दामन थाम लिया है। जदयू को छोड़ते हुए उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि, जदयू अपने उद्देश्य से भटक गया है। सीएम नीतीश का जो रुप रेखा था अतिपिछड़ा का अब वो नहीं रहा। सीएम नीतीश के हाथ में कुछ नहीं है। पार्टी का पूरा स्वामित्व अब एक आदमी के हाथ में हैं वो हैं संजय झा। केवस संजय झा का चलता है। सीएम नीतीश के बातों का महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी के साथ आए हैं क्योंकि तेजस्वी में वो बात है वो अतिपिछड़ा के लिए काम करेंगे।

लक्ष्मेश्वर राय फिलहाल जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रुप में कार्यरत थे। उन्होंने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव से पहले यह सीएम नीतीश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। फिलहाल दोनों गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर माथा पच्ची जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top