Madhya Pradesh

शिवपुरीः पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ विद्यार्थी अलंकरण समारोह कार्यक्रम संपन्न

छात्रों को विद्यालय कप्तान, उप कप्तान एवं खेलकूद कप्तान को बैज, पद, सैश से सम्मानित किया गया

-छात्रों को विद्यालय कप्तान, उप कप्तान एवं खेलकूद कप्तान को बैज, पद, सैश से सम्मानित किया गया

शिवपुरी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवपुरी के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र पर शनिवार को विद्यार्थी अलंकरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य पुनीता ज्योति और प्रधानाध्यापक जगदीश मीना द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा मनोहर गणेश स्तुति प्रस्तुत की गई। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह अलंकरण केवल बैज नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा और आदर्श प्रस्तुत करने का दायित्व है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए विद्यालय की प्रगति हेतु पूर्ण सहयोग की आशा जताई।

विद्यालय कप्तान, उप कप्तान एवं खेलकूद कप्तान को बैज, पद, सैश से सम्मानित किया गया।कक्षा बारह के छात्र नमन सोनी (बालक) एवं छात्रा पूनम यादव (बालिका) को विद्यालय कप्तान के पद पर चुना गया। कक्षा बारह से हेमंत गुर्जर एवं चाहना कुशवाह को विद्यालय खेल कप्तान एवं कक्षा ग्यारह से राज अहिरवार एवं मिताक्षरा मैत्रेयी मिश्रा को विद्यालय उपकप्तान के पद पर चुना गया ।

प्राथमिक स्तर से भी हाउस कप्तान, उप कप्तान, खेलकूद कप्तान, सीएल ए कप्तान एवं विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों को बैज प्रदान कर दायित्व सौंपा गया। पवन कुमार यादव (पीजीटी) इंग्लिश द्वारा मंच का संचालन किया गया। जिसमें उन्होंने शिक्षकों एवं कर्मचारियों का छात्र-छात्राओं को नेतृत्व की भावना, जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। विद्यालय कप्तान द्वारा अपने कर्तव्यों और निष्ठा के प्रति उतरदायी रहने की शपथ ली गई। जगदीश मीना , प्रधानाध्यापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top