
शिवपुरी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने के आरोपित को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया है।
करैरा पुलिस के अनुसार सोनू कुशबाहा पुत्र देवीलाल कुशबाहा द्वारा पीडिता के साथ गलत काम (दुष्कर्म) करने एवं घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी पीड़िता को दी थी, जिसकी रिपोर्ट की रिपोर्ट पर से अपराध क्र 722/25 धारा 64,351(3) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
अपराध कायमी के 24 घन्टे के अन्दर अपराध में सोनू कुशबाहा पुत्र देवीलाल कुशबाहा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बनगवा थाना करैरा को मुखविर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम बनगवा से गिरफ्तार किया गया है । आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । जहां से जेल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
