Madhya Pradesh

शिवपुरी : पुलिस ने पकड़ी 6.21 करोड़ की चरस , एक तस्‍कार भी गिरफ्तार

Immage

शिवपुरी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस के लिए शुक्रवार को नशे की कार्यवाही के लिए बड़ा दिन रहा। शिवपुरी शहर के देहात थाना पुलिस ने 6.21 करोड की अवैध चरस की 30 किलो की खेप पकडी हैं। साथ में एक चरस के तस्कर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने बताया कि सन 2025 में अब तक शिवपुरी पुलिस ने 10 करोड की कीमत के अवैध नशे के पदार्थो को जब्‍त करने की कार्यवाही की है।

आज कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने बताया कि शिवपुरी पुलिस मप्र पुलिस अधीक्षक महानिर्देशक कैलाश मकवाना के दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध् शिवपुरी जिले के इतिहास की सबसे बडी कार्यवाही की है।

शिवपुरी देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति कोटा झांसी फोर लाइन पर मझेरा गांव के पास संदिग्ध अवस्था में नशीला पदार्थ विक्रय करने के लिए खडा है,जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल कोटा झाँसी फोर लाइन पर मझेरा गाँव के पास थाना देहात शिवपुरी से आरोपी संदीप सिंह पुत्र हरवंश सिंह सिख उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र. 05 रमतला कोलारस शिवपुरी के कब्जे से दो बैगों में अवैध मादक पदार्थ चरस कुल पैकेट 60 नग एवं कुल वजन 30 किलो 295 ग्राम एवं घटना में प्रयुक्त न्यू किओ कार ( कीमती 6 करोड़ 21 लाख 60 हजार रूपये) के साथ आरोपी संदीप सिंह सिख को गिरफ्तार कर आरोपित के विरुद्ध अपराध क्र. 324/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

नेपाल से आती है शिवपुरी में चरस

संदीप सिंह सिख ने पुलिस को बताया कि यह चरस नेपाल से आती है मेरे यहां पर आयशर गाडी का मालिक व ड्रायवर मोहन ठाकुर जो टमाटर भरकर नेपाल जाते हैं ,यह चरस उन्हीं के द्वारा गाडी से नेपाल से मंगवाई है। बताया जा रहा है कि मोहन ठाकुर और गाडी मालिक लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इससे पूर्व नशे के कारोबारी संदीप सिंह सिख गुना जिले के केंट थाने में अफीम की तस्करी करते हुए पकडा गया था,वही कोलारस थाने में भी आरोपित के खिलाफ मामले दर्ज है।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top