
– 4 सितंबर से ध्वाजा पूजन से आयोजन होगा प्रारंभ
शिवपुरी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पोहरी तहसील के अंतर्गत देवरी फाटक के सामने स्थित ग्राम पंचायत समस्तपुर में प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर 4 सितंबर से एक करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ और एक लाख सुंदरकांड का आयोजन होगा। यह धार्मिक आयोजन प्राचीन बाणगंगा धाम तीर्थ क्षेत्र के महामंडलेश्वर महंत नारायणदास महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण जुटेंगे। देश में सुख शांति, आने वाले संकट के निवारण और सनातन धर्म के प्रचार के उद्देश्य यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
मंदिर पर एक करोड़ हनुमान चालीसा पाठ और एक लाख सुंदरकांड –
प्राचीन बाणगंगा धाम तीर्थ क्षेत्र के महामंडलेश्वर महंत नारायणदास महाराज ने बताया कि 4 सितंबर से ध्वाजा पूजन से यह आयोजन प्रारंभ होगा जिसमें एक करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ और एक लाख सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए कम से कम 6 महीने की अवधि निर्धारित की गई है। तीर्थ क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों व समस्त धर्मप्रेमियों को इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
ध्वजा पूजन से होगा कार्यक्रम प्रारंभ –
महामंडलेश्वर महंत नारायणदास महाराज ने बताया कि 4 सितंबर को ध्वाजा पूजन से यह कार्यक्रम समस्तपुर स्थित मनसा पूर्ण हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगा। इसके बाद यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा। जब तक जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह पूरा नहीं हो जाता। महामंडलेश्वर ने बताया कि इस समय पूरे विश्व के साथ- साथ भारत पर भी संकट है। इस संकट को दूर करने, समस्त प्राणियों की भलाई के उद्देश्य से यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
