Madhya Pradesh

शिवपुरी : प्रेमी और प्रेमिका ने फांसी के फंदे पर लटककर की जीवनलीला समाप्त

Image

शिवपुरी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग की खोड़ चौकी सीमा में आने वाले ग्राम आसपुर में गुरुवार की सुबह एक प्रेमी और प्रेमिका की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती रिलेशनशिप में थे वे शादी करना चाहते थे दोनों एक ही जाति के थे, लेकिन उनका यह रिश्ता परिजनों का मंजूर नहीं था, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि आखिरकार इस तरह का कदम क्‍यों उठाया।

आसपुर गांव में निवास करने वाले कुलदीप परिहार उम्र 18 वर्ष और नाबालिग युवती उम्र 17 वर्ष का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि परिजनों को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था। बुधवार रात से ही दोनों अचानक घर से लापता थे। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास एक महुआ के पेड़ पर दोनों के शव लटके देखे तो सन्न रह गए।

सूचना मिलते ही खोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट होगी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top