
शिवपुरी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर आ गई है। इसके अलावा कई जगह पर नदी नाले उफान पर हैं। खासकर कोलारस के ग्रामीण इलाकों में फिर से कई गांवों में जलभराव वाली स्थिति देखी गई। कोलारस नगर के जगतपुर से खटीक मोहल्ला जाने बाले मार्ग पर बने गुंजारी नदी का रपटा पार करते वक्त एक व्यक्ति जिसका नाम मुकेश राठौर निवासी कोलारस बताया गया है वह पानी के तेज वहाव में वह गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुचीं और इस व्यक्ति की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
कोलारस में जोरदार बारिश, कई जगह भरा पानी-
कोलारस नगर की कई निचली बस्तियों में जलभराव के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। इसके अलावा शनिवार को शिवपुरी शहर में ही दो घंटे झमाझम बारिश हुई।
जिले में दो दिन से बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सिंध नदी पर बने अटल सागर बांध मडीखेड़ा के 6 गेटों से 1802 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है।
जान जोखिम में डाल रास्ते पार कर रहे हैं लोग-
जिले केपिछोर अनुविभाग के गुरु कुदवाया गांव में एक ट्रैक्टर चालक ने उफनते नाले में ट्रैक्टर-ट्रॉली उतार दी। ट्रॉली में सवार ग्रामीण सुरक्षित रपटा पार कर गए। नाले में आए उफान से स्कूल और आंगनबाड़ी भवनों में पानी भर गया है। इसके अलावा पिछोर के खोड़-मायापुर मार्ग पर महुअर नदी की स्थिति चिंताजनक है।
पुराने पुल पर पानी भर जाने से लोग निर्माणाधीन नए पुल पर सीढ़ी लगाकर नदी पार कर रहे हैं। कुछ लोग सीधे पानी में उतरकर रास्ता पार कर रहे हैं। शिक्षक अनिल कुमार लोधी रपटे पर ज्यादा पानी होने से स्कूल नहीं पहुंच पाए।खनियांधाना तहसील के पहाड़खुर्द गांव में तालाब का पानी ओवरफ्लो हो गया है। गांव में बन रहे हनुमान मंदिर के लिए लाई गई निर्माण सामग्री पानी में बह गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरा पानी-
कोलारस तहसील स्थित खरई गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बारिश के कारण पानी भर गया। अस्पताल परिसर में जमा पानी के कारण मरीजों और उनके परिजनों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को छीपौल गांव से एक प्रसूता को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया। परिजनों को उसे घुटनों तक भरे पानी से होकर अस्पताल के अंदर ले जाना पड़ा।
अभी तक 1217.74 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज-
शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 1217.74 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 810.76 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। अभी तक शिवपुरी में 964.20 मि.मी., बैराड़ में 1197 मि.मी., पोहरी में 1242 मि.मी., नरवर में 1658 मि.मी., करैरा में 1293 मि.मी., पिछोर में 970 मि.मी., कोलारस में 1106 मि.मी., बदरवास में 1471.50 मि.मी. तथा खनियाधाना में 1058 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
