Madhya Pradesh

शिवपुरी : भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब दिख रहा बर्बादी का मंजर

News immage
News immage
News immage

शिवपुरी, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सिंध नदी में आए पानी के तेज बहाव के बीच लोगों को भारी नुकसान हुआ है। दो दिन की मूसलाधार बारिश के बाद सिंध नदी में आए सैलाब के बीच कोलारस, बदरवास, रन्नौद आदि क्षेत्रों के ग्रामों में भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश और बाढ़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया, घर गिरे, लहलहाती फसलें उजड़ी, सड़कें उखड़ी, पुलियां टूटीं अब नहीं रुक रहे पीड़ितों के आँशु, लोगों को तत्काल मरहम की आवश्यकता।

जिले के बदरवास, कोलारस तहसील में आई अप्रत्याशित बाढ़ ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। लोगों की फसलें चौपट हो चुकी हैं, घर जमीदोंज हो गए, सड़कें और पुल, पुलियों को नुकसान पहुंचा है। ग्राम धंदेरा एवं पूरे क्षेत्र में मक्का की फसल के साथ-साथ सभी फसलें नष्ट हो गई हैं। धंदेरा के अलावा जरिया, अकाझिरी, डगपीपरी, नेगमा, गिल्टोरा, इचौनिया, भिलारी, मोहम्मदपुर, गुरुकुद्वाया आदि की फसलें नष्ट हो गई हैं। यही हाल अन्य कई गांवों में हुआ है। जिनका अति शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए।

कई ग्रामों में घर हुए जमीदोंज

कोलारस क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद जब सिंध नदी उफनी तो नदी किनारे बसे गांवों में काफी नुकसान हुआ है। पचावली गांव के जाटव मोहल्ले में लगभग 30 मकान गिर गए ग्रामीण छत के लिए आसमान निहारते दिखाई दिए।

बदरवास विकासखंड के रिजौदी गांव का शासकीय माध्यमिक विद्यालय कल पानी मे डूबा था। आज जब पानी कम हुआ तो पूरा स्कूल में दल दल में तब्दील दिखा। शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में रखा पूरा रिकॉर्ड किताबें खराब हो गई हैं। अब इस बिल्डिंग में कक्षा लगाने में शिक्षकों को डर सता रहा है, क्योंकि स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरीके से खराब हो गई है जो कभी भी गिर सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top