Madhya Pradesh

शिवपुरीः पुलिस परेड ग्राउंड पर होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

शिवपुरी, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसे लेकर बुधवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह की रूपरेखा तय की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट होगा। इसके साथ ही देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय कार्यालयों में सुबह 8 बजे तक कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। राष्ट्रीय ध्वज पर फूल या अन्य सामग्री न रखी जाए। जन-गण-मन का सामूहिक गान और नीयत समय पर ध्वज उतारने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि सभी प्रमुख सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर 14 अगस्त की शाम से रोशनी की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पेयजल और बैठक व्यवस्था समय रहते पूरी की जाए।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top