Madhya Pradesh

शिवपुरीः कैला माता मंदिर पर हुआ बाबा बागेश्वर संगठन द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ

बड़ी संख्या में भक्तजनों ने हनुमान चालीसा का पाठ भक्ति भाव से किया

शिवपुरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवपुरी के प्रसिद्ध कैला माता मंदिर पर बाबा बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा संगठन द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बुधवार को इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। बाबा बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा संगठन द्वारा सातवीं बार यह पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

संगठन के अध्यक्ष संजय गौतम एवं समस्त संगठन सदस्य के द्वारा इसमें भागीदारी की गई। इस मौके पर भक्ति भाव के साथ यह कार्यक्रम किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी इसी तरह से यह कार्यक्रम चलता रहेगा। हनुमान चालीसा पाठ के बाद सभी उपस्थित भक्तजनों को प्रसादी का वितरण भी किया गया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top