Madhya Pradesh

शिवपुरीः ऊर्जा मंत्री ने दशहरा पर्व पर किया शस्त्रों और वाहनों का पूजन

शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री

– प्रभारी मंत्री सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया शस्त्र पूजन

शिवपुरी, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी में गुरुवार को विजयादशमी के पावन पर्व पर शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। परंपरा और आस्था के इस आयोजन में ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में हुआ, जहां प्रभारी मंत्री तोमर के साथ विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, विधायक करैरा रमेश खटीक, विधायक कोलारस महेंद्र यादव, विधायक पिछोर प्रीतम लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जनपद पंचायत शिवपुरी अध्यक्ष हेमलता रावत, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरवीर रघुवंशी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, डीएफओ सुंधाशु यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सहभागिता की।

पूजन के दौरान शस्त्रों और वाहनों का पूजन किया गया तथा देश, प्रदेश और जिलेवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलकामना की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इसे बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top