


शिवपुरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में अत्यधिक बारिश के चलते शनिवार को नर्सरी से 12वी तक स्कूली बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला शिक्षाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर आदेश जारी किया है। जिलें में लगातार अत्यधिक वर्षा होने के कारण नदी-नाले उफान पर एवं रास्ते अवरुद्ध होने की सूचना को दृष्टिगत रखते हुये जिले के अन्तर्गत आने वाली समस्त शासकीय,अशासकीय,केन्द्रीय विद्यालय,नवोदय विद्यालय,आई.सी.एस.सी.,सी.बी.एस.ई. शैक्षणिक संस्थाओं में (नर्सरी से कक्षा 12 तक) दिनांक 19 जुलाई को एक दिवस का अवकाश छात्र, छात्राओं के लिए घोषित किया जाता है।
————-
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
