Madhya Pradesh

शिवपुरीः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने देखा स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास

Immage
Immage

शिवपुरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ध्वजारोहण करेंगे। आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों का कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर निरीक्षण किया इस अवसर पर फायनल रिहर्सल भी की गई।

इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, तहसीलदार शिवपुरी सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि 15 अगस्‍त 2025 स्वतंत्रता दिवस को प्रातः: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगें। विभिन्न विभागों के उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित करेगें। समारोह में जिला पुलिस बल पुरुष एवं जिला पुलिस महिला बल, एनसीसी, स्काउट, शौर्या दल एवं होमगार्ड आदि टुकड़ी भाग लेगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के तहत कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के साथ जीप पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और परेड कमाण्‍डरो से परिचय प्राप्त किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश वाचन का भोपाल से सीधा प्रसारण भी जिला स्तरीय समारोह में किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top