
शिवपुरी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं संदीप शर्मा उपायुक्त आबकारी, संभागीय उड़नदस्ता, ग्वालियर के निर्देशानुसार शुभम दांगोड़े, जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए शिवपुरी के ग्वालियर बाइपास क्षेंत्रातर्गत मुखबिर की पिनपॉइन्ट सूचना पर देशी मदिरा गोदाम के पास से एक व्यक्ति को 54 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 34 (2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई में वृत्त शिवपुरी प्रभारी डॉ तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक , काशीराम ,मुकेश माहौर एवं डोंगर सिंह की टीम शामिल रही।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
