Madhya Pradesh

शिवपुरीः अग्निवीर सेना भर्ती के सातवें दिन 774 युवाओं ने लगाई दौड़, 412 रहे सफल

शिवपुरीः अग्निवीर सेना भर्ती के सातवें दिन 774 युवाओं ने लगाई दौड़, 412 रहे सफल

शिवपुरी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना में भर्ती के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली के सातवें दिन रविवार को श्योपुर एवं मुरैना जिलों के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान कुल 774 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें से 412 युवाओं ने दौड़ की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक इस भर्ती रैली में कुल 4,827 युवा सम्मिलित हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के युवाओं में भारतीय सेना में शामिल होने के प्रति गहरा उत्साह, जुनून और जज्बा देखने को मिल रहा है। भर्ती प्रक्रिया जिला प्रशासन शिवपुरी एवं सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही है।

भर्ती रैली में युवाओं को यह भी अवगत कराया गया कि भारतीय सेना में चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं केवल योग्यता के आधार पर होती है। अतः अभ्यर्थियों से अपील है कि किसी भी जालसाज या अनधिकृत व्यक्ति के बहकावे में न आएं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top