

शिवपुरी, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु मंगलवार को कलेक्टर रवी्न्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 309 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मुख्य रूप से भूमि संबंधी विवाद, पट्टा वितरण, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत बिल सुधार, पेंशन स्वीकृति, श्रमिक पंजीयन, राजस्व, आवास, राशन, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, नामांतरण, सीमांकन, रोजगार आदि विषयों से जुड़े प्रकरण शामिल थे।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर चौधरी ने स्वयं आवेदकों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रत्येक आवेदन की जानकारी लेते हुए तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसुनवाई को आमजन से सीधा संवाद और समाधान का प्रभावी माध्यम माना गया है, जिसमें हर मंगलवार को नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर सीधे प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होते हैं। जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक आवेदन की मॉनीटरिंग की जाएगी और निर्धारित समय सीमा में समाधान सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, डिप्टी कलेक्टरगण सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
